Latest News

उत्तराखण्ड युवा मंच चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित 29 वें रक्तदान शिविर में 312 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ

चंडीगढ़ मार्च 27, 2022, सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं राष्ट्र सेवा में कार्यरत संस्था उत्तराखण्ड युवा मंच चण्डीगढ़ विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 29वें रक्तदान शिविर का आयोजन आज  गढ़वाल भवन सैक्टर 29 चण्डीगढ़ में पी जी आई मैडिकल टीम के साथ, प्रातः 8 से 2 बजे दोपहर तक आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर  में 312 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ I

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्री बखबिन्दर सिंह विर्क ओ एस डी गवर्नर हरियाणा थे I  विशिष्ट अतिथियों में उत्तराखंड से  विधायक पौड़ी श्री राजकुमार पोरी, श्रीमती ऐनी कामडे क्षेत्रीय प्रबन्धक एस बी आई पंचकूला , डा. अशोक गुप्ता दृष्टि हास्पिटल पंचकुला, डा. सुभाष गोयल वर्धमान आयुर्वेदिक ग्रुप और  रेड एफ एम 93.5 से आर जे शताब्दी थी I

उत्तराखण्ड युवा मंच के प्रधान वासुदेव शर्मा ने बताया की रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।

शिविर के साथ ही साथ जन साधारण के लिए, मैडिकल चैकप कैंप भी लगाया गया । जिसमें ट्रायसिटी एवं आस-पास में बनी हुई सभी उत्तराखंडी समाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक सभाओं के अधिकारियों एवं सभासदों तथा सभी उत्तराखंडी कीर्तन मण्डलियों की श्रद्धेय मातृशक्तियों  पदाधिकारी तथा सदस्याओंने,उत्तराखंडी नव युवक एवं नवयुवतियों ने, तथा ट्राइसिटी के गणमन्य ब्यक्तियों ने तथा रक्त दाताओं ने भाग लेकर, पहले की तरह अपनी गरिमामयी उपस्थिति से, शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया I

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates