Latest News

डॉ. बी.एस हुंझन अस्पताल ने बहरीन के एक मरीज के घुटने सफलतापूर्वक बदले

लुधियाना : 9 नवम्बर २०२१:घुटनों के इलाज के लिए देश-विदेश में नाम कमाने वाले डॉ. बी.एस हुंझन ने बहरीन के एक 76 वर्षीय मरीज मोहम्मद याकूब गुलाम अली के घुटनों का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण करने में सफलता हासिल की है।  जिसके बाद मरीज भी काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और जल्द ही वह सामान्य जीवन जीने लगेंगे।

इस मौके पर बहरीन के मरीज मोहम्मद याकूब गुलाम अली ने कहा कि उन्हें एक दोस्त से लुधियाना के डॉ. बी.एस हुंझन के मॉडल ग्रामकोचर मार्किटलुधियाना स्थित अस्पताल के बारे में पता चला। यहां उनके दोस्त ने अपनी सास के घुटने बदलवाए थे और वह काफी बेहतर महसूस कर रही हैं।  जिसके चलते उन्होंने अपने घुटनों का इलाज डॉ. बी.एस हुंझन और उनकी टीम से कराने का फैसला किया। हालांकि वीजा को लेकर कुछ दिक्कतें आईलेकिन यहां इलाज बहुत अच्छा रहा है और उन्हें ऐसा लगता है जैसे युवापन के दिन लौट आए हैं। इस मौके पर उन्होंने डॉ. बी.एस हुंझनउनके बेटे डॉ जयवीर सिंह हुंझन और पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

डॉ. बीएस घुम्मन ने कहा कि वह दुनिया की नंबर एक स्ट्राइकर कंपनी के घुटनों का इस्तेमाल करते हैं। यह सारा इलाज रोबोट द्वारा किया जाता हैताकि गलती की कोई गुंजाइश न रहे। उनके पास न केवल भारत के विभिन्न हिस्सों से बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। उनका मकसद मरीजों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराना है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates