Latest News

सूर्य की ऊर्जा को दो प्रकार से विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है

Chandigarh,सौर ऊर्जा वह ऊर्जा है जो सीधे सूर्य से प्राप्त की । यहीं धरती पर सभी प्रकार के जीवन (पेड़-पौधे और जीव-जन्तु) का सहारा है।वैसे तो सौर उर्जा को विविध प्रकार से प्रयोग किया जाता है, किन्तु सूर्य की ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर उर्जा के रूप में जाना जाता है। सूर्य की ऊर्जा को दो प्रकार से विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है। पहला प्रकाश-विद्युत सेल की सहायता से उष्मा से गर्म करने के बाद इससे विद्युत जनित्र चलाकर सौर ऊर्जा सबसे अच्छा ऊर्जा है। यह भविष्य में उपयोग करने वाली ऊर्जा है. दुनिया भर की  सरकारे इस बाबत पर्याप्त चिंतन कर रही है, बैठके कर रही है, सब्सिडी दे रही है. ऒर वर्तमान उपज़े कोयले के संकट ने बिजली की कमी और बिल  बढ़ोतरी की चिंता बढ़ा दी है लंबे कट परेशानियां बढ़ा रहे हैं, पोस्ट कोविड  प्रोडक्शन मे बढ़ोतरी आई जिसके कारण डिमांड और सप्लाई में फर्क पड़ गया है ऐसी हालत में सौर ऊर्जा एक बहुत बढ़िया विकल्प है सूरज हमारा एक ऐसा तारा है जो है कि दुनिया तक रोशन रहेगा और भारत जैसे देश में जहां लगभग 9 महीने पर्याप्त रोशनी रहती है यीशु इस ऊर्जा का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है और केवल सरकार ही नहीं आमजन की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने घरों में सोलर एनर्जी इस्तेमाल करें यह बिजली उपलब्ध करवाने का बेहतर तरीका है इससे ना केवल बिजली के बिल में कमी आएगी बल के निरंतर होने वाले कट से भी निजात मिलेगी हम लोगों को चाहिए की एक मुहिम बनाकर इस दिशा में प्रयास करें और सोलर एनर्जी अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं  क्योंकि बिजली आज मानवी जीवन की बेसिक जरूरत बन गई है

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates