Latest News

70 सीनियर सिटीजन ने एरिथमिया पर हेल्थ टॉक में भाग लिया

चंडीगढ़, 30 अक्टूबर: रेलवे सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के 70 सदस्यों ने सेक्टर-10 स्थित आर्ट एंड म्यूजियम गैलरी में आज एरिथमिया (अनियमित दिल की धडक़न ) की समस्याओं पर एक हेल्थ टॉक में भाग लिया।टॉक का आयोजन आयु हेल्थ हॉस्पिटल्स द्वारा किया गया था जो कि 2019 में चंडीगढ़ में तीन युवा आईआईटी और आईआईआईटी ग्रेजुएट द्वारा शुरू की गई एक अस्पताल श्रृंखला है जोकि अब ट्राइसिटी में सबसे बड़ी अस्पताल श्रृंखला है और लुधियाना और पटियाला में भी इसकी शाखाएँ हैं।इस अवसर पर बोलते हुए,  वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट और इलेक्ट्रो-फिजियोलॉजिस्ट डॉ देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि हमारे हार्ट क्लिनिक में आने वाले कई मरीज़ हार्ट रिदम से पीडि़त हैं। जब हार्ट की धडक़न समान्य ताल से ना चल कर अनियमितता के साथ चलती है तो यह एरिथमिया के लक्षण हो सकतें हैं। इस रोग में हृदय की धडक़न कभी बहुत तेजी से बढ़ जाती है तो कभी बहुत तेज से कम हो जाती है।
ईपी अध्ययन हार्ट की इलेक्ट्रिकल सिस्टम का आकलन करने के लिए किया जाने वाला एक परीक्षण है और इसका उपयोग असामान्य दिल की धडक़न के निदान के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि परीक्षण कैथेटर और फिर इलेक्ट्रोड रक्त वाहिकाओं के माध्यम से किया जाता है जो हृदय में प्रवेश करते हैं, जो इलेक्ट्रिकल गतिविधि को मापते हैं।
एक बार पैथोलॉजिकल बीट्स के निदान की पुष्टि हो जाने के बाद इसे कैथेटर द्वारा आरएफ  एनर्जी द्वारा ठीक किया जा सकता है।  रोगियों को परीक्षण के कुछ घंटे बाद छुट्टी दी जा सकती है, डॉ बिष्ट ने बताया।
इस अवसर पर सोसायटी के चेयरमैन टीएस कालरा, प्रेसिडेंट केपी सिंह व महासचिव हरचंदन सिंह भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates