Latest News

सेक्टर 49 के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न

चंडीगढ़, 2 अक्तूबर:देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ को लेकर चंडीगढ़ में 'आजादी का अमृत महोत्स्व' मनाया जा रहा है।  
चंडीगढ़ नगर निगम और समुदायक चिकित्सा विभाग एवं जन स्वास्थ्य विधालय पीजीआई की ओर से आज यहां सेक्टर 49 स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर परिसर से 'फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0' दौड़ का का आयोजन किया गया। आज सुबह आयोजित की गई इस दौड़ को एरिया पार्षद हीरा नेगी बतौर मुख्य महिमान उपस्थित हुई। इस दौड़ को मुख्य महिमान पार्षद हीरा नेगी और हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर सेक्टर 49 की इंचार्ज प्रोफेसर डाक्टर मधु गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वेलनेस परिसर से शुरू हुई यह दौड़ सेक्टर 49 की विभिन सोसाइटियों से होती हुई वापस वेलनेस सेंटर परिसर में आकर समाप्त हुई। इस दौड़ में छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं और सीनियर सिटिज़न ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इनमें सेक्टर 49 डी का योगा ग्रुप के मेंबरों, सेक्टर के विभिन सोसाइटियों के निवासियों सहित हेल्थ एंड वेलनेस  सेंटर सेक्टर 49 का समूह स्टाफ भी शामिल हुआ और इस दौड़ में हिस्सा लिया। इस मौके पर पार्षद हीरा नेगी ने अपने संबोधन में कहा की चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर 'आजादी का अमृत महोत्स्व' मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर लोगो को स्वस्थ रहने के लिए शरीरक व्याम करने के लिए प्रेरित के लिए 'फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0'  का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेक्टर 49 की इंचार्ज प्रोफेसर डाक्टर मधु गुप्ता ने कहा की हम सभी को अपने स्वास्थ्य के लिए भी समयं निकालने की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा की आज मोटापा, हाइपरटेंशन, मधुमेह आदि रोग आम देखने को मिल रहे है और दिन प्रति दिन इन रोगों के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्हने कहा की हमें इन रोगों से बचाव के लिए रोजाना एक्सरसाइज करने की आदत डालनी चाहिए। आज के इस आयोजन को लेकर उन्होंने डाक्टर कनिका परुथी, डाक्टर वर्षा सुरेश त्रिभुवन और डाक्टर राहुल गुप्ता तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की समूह टीम की सराहना की। सेंटर की डाक्टर कनिका परुथी ने कहा कि इस दौड़  का आयोजन करने का मुख्य लक्ष्य कोविड संक्रमण काल के कठिन दौर में देश के सभी नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने बताया की यह आयोजन पीजीआई के सामुदायिक चिक्तिसा विभाग एवं जन स्वास्थ्य विधालय के विभागध्यक्ष प्रोफेसर डाक्टर अमरजीत सिंह के मार्गदर्शन में किया गया था। आज के इस आयोजन के दौरान कोविड को लेकर जरूरी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की गई। फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 के समापन के बाद मुख्य महिमान पार्षद हीरा नेगी, वेलनेस सेंटर की इंचार्ज प्रोफेसर डाक्टर मधु गुप्ता ने इस दौड़ में भाग लेने वाले सभी बच्चों को इनाम बांटे। इस आयोजन के मौके पर सेक्टर 49 के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अन्य स्टाफ मेंबर कपिल, दीदार सिंह, रिया वैद्य, जीवन, कुसुम लता, अनु शर्मा, शर्मिला, परवीन कुमार, विनोद कुमार व रुपिंदर कौर का भी सराहनीय योगदान रहा और आस पास की सोसाइटियों के निवासियों ने भी बढ़ चढ़ कर इस फिट इण्डिया फ्रीडम रन में हिस्सा लिया। 

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates