Latest News

वेदांता एल्युमीनियम ने पीएटी में शीर्ष स्थान हासिल किया

चंडीगढ, 29 सितंबर : वेदांता एल्युमीनियम बिजनेस ने भारतीय एल्युमीनियम उद्योग में परफॉर्म, अचीव एंड ट्रेड (पीएटी) साइकिल-2 में शीर्ष स्थान हासिल किया है। परफॉर्म, अचीव एंड ट्रेड (पीएटी) स्कीम भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित एक नियामकीय प्रक्रिया है, जिसका लक्ष्य सघन ऊर्जा उपयोग वाले उद्योगों में ऊर्जा के उपभोग को कम करना है। यह बाजार आधारित व्यवस्था से संबद्ध है जिसमें अतिरिक्त ऊर्जा बचत के लिए सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। इसे बेचते हुए लागत को कम किया जा सकता है।
भारत में एल्युमीनियम स्मेल्टर्स की श्रेणी में वेदांता की अनुषंगी बाल्को ने सबसे ज्यादा एनर्जी सेविंग सर्टिफिकेट लेते हुए सर्वोच्च स्थान हासिल किया। वेदांता झारसुगुड़ा का स्मेल्टर-1 दूसरे स्थान पर रहा। वेदांता की लांजीगढ़ स्थित एलुमिना रिफाइनरी ने एलुमिना उत्पादकों की श्रेणी में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। एलुमिना रिफाइनरी ऐसा प्लांट है जहां बॉक्साइट को एल्युमीनियम ऑक्साइड या एलुमिना में ढाला जाता है। वहीं, एल्युमीनियम स्मेल्टर ऐसा संयंत्र होता है, जहां एलुमिना से एल्युमीनियम उत्पादन किया जाता है। ये उपलब्धियां कारोबार एवं पर्यावरण अनुकूलता के लिए ऊर्जा संरक्षण की दिशा में वेदांता एल्युमीनियम के मजबूत प्रयासों का प्रमाण हैं।
वेदांता एल्युमीनियम बिजनेस के सीईओ श्री राहुल शर्मा ने कहा, भारत की सबसे बड़ी एल्युमीनियम उत्पादक के तौर पर हमारा लक्ष्य पर्यावरणए समाज एवं प्रशासन (ईएसजी) समेत कारोबार के सभी पहलुओं में सर्वश्रेष्ठ होना है। ऊर्जा संरक्षण को सर्वोच्च स्तर पर ले जाना और कार्बन उत्सर्जन को न्यूनतम करना हमारे सस्टेनेबल डेवलपमेंट एजेंडा के दो अहम स्तंभ हैं। 

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates