Latest News

एनसीसी सेकेंड बटालियन चंडीगढ़ फिट मूवमेंट से करेगी फिट

Chandigarh:राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट शुरू किया गया था, इस अभियान के माध्यम से सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया है, आज कई जानलेवा बीमारियां  लाइफस्टाइल डिसऑर्डर की वजह से हो रही हैं, जिन्हें हम अपने रहन-सहन में बदलाव करके नियंत्रण कर सकते हैं, "शरीरमाधम खळ धर्म साधनम" और एक तंदुरुस्ती हजार नियामत हमारी संस्कृति के मूल मंत्र हैं, इसी मुहिम को सुदृढ़ बनाने के लिए तथा आमजन को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी ने भी जिम्मा उठाया है, फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत सेकंड चंडीगढ़ बटालियन एनसीसी के द्वारा 21 अगस्त से दो अक्टूबर 2021 तक 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा, इस फ्रीडम रन में 20 स्कूल व 10 कॉलेज जिनमें एनसीसी मौजूद है भाग लेंगे इस फ्रीडम रन को लेकर सेकंड चंडीगढ़ बटालियन के केडेट काफी उत्सुक हैं तथा इस अभियान में नामांकित कर रहे हैं, फ्रीडम रन का आयोजन चंडीगढ़ शहर के भिन्न-भिन्न स्थानों में होगा, कैडेट लगभग संपूर्ण शहर में दौड़ेंगे और गतिहीन जीवन शैली के कारण होने वाली स्वस्थ समस्याएं जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी जटिलताओं ओर मोटापा आदि से अवगत करवाएंगे तथा इन बीमारियों से मुक्त होने के लिए सक्रिय जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे, अभियान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है, 18 अगस्त से 2 अक्टूबर 2021 तक प्रतिदिन शहर चंडीगढ़ तथा चंडीगढ़ से सटे इलाकों में किया जाएगा, जिसमें सुखना जीरकपुर, डेरा बस्सी, खरड़ आदि शामिल हैं

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates