Latest News

कौंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर्स द्वारा अपनी, मांगों का एजेंडा पंजाब सरकार की सुबह 26 अगस्त को होने वाली मीटिंग में रखने की मांग

चंडीगढ़, 25 अगस्त, 2021 :पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ (यू.टी.), हरियाणा और जंमू काश्मीर के विभिन्न सरकारी व अर्ध सरकारी कार्याल्यों तथा तकनीकी अदारों में सेवा निभा रहे इंजीनियरों की प्रतिनिधि जमात कौंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर्स ने अपनी, मांगों संबंधी पंजाब सरकार खिलाफ तेवर तीखे कर लिए हैं और सरकार खिलाफ गुप्त एकशन की चेतावनी भी दी है। 
आज यहां चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में आयोजित एक प्रैस वार्ता को संबोधन करते हुए कौंसिल के नेताओं में चेयरमैन मनजिन्दर सिंह मत्तेनंगल, सैक्रेटरी जर्नल सुखविन्दर सिंह बागोवानी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलप्रीत सिंह लोहट सहित कई नेताओं ने बताया कि भले ही 20 अगस्त को कैबिनेट-सब-कमेटी के चेयरमैन कैबिनेट मंत्री श्री ब्रहम महिन्द्रा जी के साथ कौंसिल के डैपूटेशन की मीटिंग में मंत्री साहिब द्वारा 6वें वेतन कमीशन की तरुटियों भरपूर रिपोर्ट /सिफारिशों में संशोधन करने तथा वित्त विभाग पंजाब द्वारा 5-7-2021 को मुलाजम विरोधी नोटिफिकेशन पर जल्द ध्यान देने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन पिछले कुछ समय से सरकार द्वारा मुलाजिम युनियनों के साथ की जा रही मीटिंगों में आश्वासन देने उपरांत सरकार की कोई नोटीफिकेशन जारी न होने के कारण कौंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर्स भी अपनी मांगों प्रति चिंतित हो गई है।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री श्री ब्रह्म महिन्द्रा जी के आश्वासन उपरांत डिप्लोमा इंजीनियरों की उक्त कौंसिल ने अपनी कलम-छोड़-हड़ताल मुल्तवी कर दी हुई है लेकिन अब उन की मांग ये है कि कल 26 अगस्त को होने वाली पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कौंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर्ज की मांगों को भी एजंडे में शामिल करके मंजूरी दी जाये। 

प्रेस वार्ता में इंजीनियरों ने सरकार की डिप्लोमा इंजीनियरों की उक्त मांगों प्रति की जा रही ढील की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए विरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कैबिनेट-सब-कमेटी के वायदे और आश्वासन मुताबिक उन की मांगों पर जल्द ध्यान न दिया तो 15 सितंबर को इंजीनियर्स-डे मौके पंजाब के समूह इंजीनियरिंग विभागों के जे.ईज़./पदोन्नत, एस.डी.ईज़./ऐस.डी.ओज़ द्वारा पंजाब विधान सभा के बाहर गुप्त एकशन  किये जाएंगे।

आज की प्रैस वार्ता में राजिन्दर कुमार गौड़, मुख्य सरप्रस्त, कुलबीर सिंह बैनीपाल प्रैस सचिव, हरजीत सिंह बैनीपाल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ललित मोहन गर्ग सर्कल महासचिव पटियाला-1, परविन्दर कुमार प्रदेश महासचिव डी.ई.ए. पंजाब, हरिन्दर सिंह गिल प्रदेशाध्यक्ष, पलविन्दर सिंह पंधेर प्रदेश महासचिव, पंजाब पंचायती राज जे.ई. /ए.ई. /उप -मंडल एस.डी.ई. (पदोन्नत) एसोसिएशन, गुरतेज सिंह, कुमार गौरव प्रापेगंडा सैक्रेटरी, हरप्रीत सिंह मोहाली, प्रदीप आहलुवालिया सर्कल अध्यक्ष डी.ई.ए. चंडीगढ़ 

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates