Latest News

दलित- सशक्तीकरण कार्यक्रम" के तहत योग्य दलित परिवारो को अपने जीवन स्तर को उँचा उठाने के लिए दस- दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता

Chandigarh,July,2:अॉल इंडिया अंबेडकर महासभा ने तेलंगाना के मुख्य-मंत्री श्री के. चद्रंशेखर राव के उस निर्णय का स्वागत किया है और मुख्य मंत्री का आभार प्रकट किया है जिसमे उन्होने "दलित- सशक्तीकरण कार्यक्रम" के तहत योग्य दलित परिवारो को अपने जीवन स्तर को उँचा उठाने के लिए दस- दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता करने का एक ऐतिहासिक फैसला किया है।
चंडीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव प्रिंसिपल रमेश टॉक ने बताया कि सरकार ने शुरु मे तेलंगाना प्रदेश के 119 विधान सभा क्षेत्र मे चिन्हीत किए गए 11900 दलित परिवारो को  राशी प्रदान करने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने 1200 करोड रु. की राशी का ईयर मार्क की है।
 प्रिंसिपल रमेश टॉक ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी  और कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी से भी मांग की है कि वे भी अपने- अपने  मुख्य-मंत्रीयो को अवश्यक निर्देश दे कि वे भी तेलंगाना के मुख्य-मंत्री की तरह अपने अपने प्रदेशो मे योग्य दलित परिवारो को चिन्हित कर के तेलांगाना प्रदेश की तर्ज पर दस दस लाख रु. की राशी आवंटित करे। ताकी भाजपा के सामाजिक समरसता कार्यक्रम का व्यवाहरिक रुप से क्रियावन हो सके।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates