Latest News

आशीष मित्तल फाउंडेशन ने 15 लोगों को दी सॉफ्ट स्किल्स, ग्राफिक डिजाइनिंग और म्यूजिक की मुफ्त शिक्षा

जीरकपुर ,जुलाई,29:आशीष मित्तल फाउंडेशन ने 15 लोगों को सॉफ्ट स्किल्स, ग्राफिक डिजाइनिंग और म्यूजिक पिछले एक साल से मुफ्त में पूरी तरह से प्रशिक्षित किया है।  अब वे स्वतंत्र रूप से कही भी नौकरी करने में सक्षम हैं और उन्हें पहचान मिली है।  कुछ व्यक्ति फाउंडेशन से जुड़े कमजोर वर्गों के अन्य नवोदित छात्रों तक भी पहुंचने में सक्षम हैं।

हरियाणा से ममता, राजविंदर, कोमल, पंजाब से सीमा,सौरभ और मनप्रीत, गुजरात से भवानी, उत्तर प्रदेश से जगदीश ये कुछ नाम ऐसे हैं जिन्हें इस योजना से लाभ हुआ है। आशीष मित्तल फाउंडेशन  कंप्यूटर प्रशिक्षण और सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण के लिए युवाओं के लिए पूरी तरह से सुसज्जित कौशल केंद्र चलाता है। अध्ययन के लिए युवा पुरुषों और महिलाओं को समूहों में आवंटित करने से पहले एक प्रशिक्षण आवश्यकता मूल्यांकन किया जाता है। कुछ लोग अलग-अलग सामाजिक कार्यों के लिए फाउंडेशन के साथ स्वेच्छा से काम करते हैं।  

हरियाणा की ममता ने बताया की ''मुझे प्यार और पहचान मिली है. अब मेरे पास समाज में अपनी काबिलियत साबित करने का एक मंच है.''

आशीष मित्तल फाउंडेशन के चेयरमैन आशीष मित्तल ने बताया की हमारी फाउंडेशन ऐसे कई स्किल प्रोग्राम चलाती है जिससे लोगो को काफी फायदा होता है और काफी कुछ सिखने को मिलता है  

1 comment:

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates