Latest News

आशीष मित्तल फाउंडेशन ने ब्लैक फंगस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए डिजिटल अभियान का आयोजन किया

जीरकपुर जून 30, 2021कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस (Black Fungus)के केस बढ़ने से देश का स्वास्थ्य महकमा काफी सतर्क हो गया है और आम लोगों को जागरूक करने में जुट गया है. ऐसे में देश की कुछ सामाजिक संस्थाए भी आगे आकर लोगो को जागरूक करने में जुट गई है Iआशीष मित्तल फाउंडेशन, जीरकपुर  ने डॉ. संदीप नेवासे, केईएम अस्पताल, पुणे की सहायता से ब्लैक फंगस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक डिजिटल अभियान का आयोजन किया।डॉ. संदीप नेवासे ने बताया कि ब्लैक फंगस वातावरण में मौजूद है. खासकर मिट्टी में इसकी मौजूदगी ज्यादा होती है. यह स्वस्थ और मजबूत इम्यूनिटी वाले लोगों पर यह अटैक नहीं कर पाता है और जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है उन्हें यह अपना शिकार बनाता है. ब्लैक फंगस वातावरण में मौजूद है. खासकर मिट्टी में इसकी मौजूदगी ज्यादा होती है. यह स्वस्थ और मजबूत इम्यूनिटी वाले लोगों पर यह अटैक नहीं कर पाता है और जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है उन्हें यह अपना शिकार बनाता है I

डॉ. संदीप ने दर्शकों के साथ लक्षण, कारण और बचाव के तरीके बताये गए।  उन्होंने खुद से दवाई न लेने और उपचार न करने के बजाय अस्पताल जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

आशीष मित्तल, चेयरमैन, आशीष मित्तल फाउंडेशन ने कहा एनजीओ के लिए एक और पहल है जिसमे लोगो को डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है  उन्होंने बताया की वीडियो देखने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते है I

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates