Latest News

ब्लैक फंगस यानी म्युकर माइकोसिस को दी मात पी जी आई के ई एन टी सर्जन इंडस अस्पताल की जोड़ी ने

May,31:केस स्टडी  सुखपिंदर जीत कौर मुक्तसर की  सुखपिंदर जीत  तीन हफ्ते पहले  तालू में कालापन , दाएं तरफ चेहरे पर सूजन व सुन्न होने  के लक्षणों के साथ हमारे पास मोहाली इंडस में  आई थी तो सबसे हमने  नाक की एंडोस्कोपी की  तो अंदर पूरा पूरा काला दिखा और व  देखने के बाद हमने नाक से  एक मास का छोटा सा टुकड़ा लिया व एम आर आई करवाई  , पीस से  फंगस की  पहचान हुई व एम आर आई से हम देख पाए कि चेहरे की आधी हड्डियों व आधा तालु व आंख व ब्रेन के आसपास का हिस्सा ग्रस्त था व ओपन सर्जरी द्वारा चेहरे की आधी हड्डियां व आधा  तालू को निकालना पड़ा  ।
उसके बाद तीन हफ्ते  एन्टी फंगल  इंजेक्शन के कोर्स के बाद  एन्टी फंगल दवाओं के साथ डिस्चार्ज किया जा रहा है ।

 अगले कुछ  महीने  हम लगातार जांच करते रहेंगे व सुनिश्चित करेंगे को इंफेक्शन बिल्कुल  ठीक होने के बाद ही डेंटिस व  प्लास्टिक सर्जन मिलकर  इनका तालू व हड्डियों की री कंस्ट्रक्शन सर्जरी करेंगे व  मरीज अपनी   नॉर्मल  लाइफ स्टाइल पर वापिस आ जायेगा ।

 डॉ  क्षितिज व डॉ ईशान ने बताया कि  हमने लगभग 6  मरीजों को  एंडोस्कोपी सर्जरी के जरिये ही ठीक किया है लेकिन 3 मरीज ऐसे थे जिनकी  फैमिली ने कॉर्पोरेट नहीं किया और वह लोग डर के मारे  घबरा गए  , म्युकर का नाम ही सुनते ही दुनिया खत्म नहीं होती है ,हिम्मत से डट कर मुकाबले की आवश्यकता होती है ,मरीज को शुरुआती लक्षणों के आते ही बिना किसी देरी के मल्टी स्पेशलिटी  अस्पताल  में जांच करवानी चाहिए ताकि जल्द से जल्द व कम से कम डिफॉर्मिटी से उनका इलाज हो पाए।

डॉ एस पी एस बेदी क्लिनिकल डायरेक्टर इंडस अस्पताल ने बताया कि म्युकर माइकोसिस किन किन लोगों में अधिक देखने को मिलता है

1.डायबिटीज के मरीजों में 
2.स्टेरॉयड का अधिक सेवन करने वालों में 
3.ICU में रहने वाले मरीजों में 
4.गंभीर बीमारियों का शिकार हो 

म्युकर माइकोसिस के लक्षण

1साइनस की परेशानी होना, नाक बंद हो जाना, नाक की हड्डी में दर्द होना

2.नाक से काला तरल पदार्थ या खून बहना
3.आंखों में सूजन, धुंधलापन दिखना, डबल विजन
4. सामने के दांत हिलने लगना व दर्द
5.चेहरे पर सूजन ,सुन्न पन, दर्द
6. आँखों के इर्दगिर्द दर्द या सर दर्द

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates