Latest News

मिसेज इंडिया कल्चरल एम्बेसडर का खिताब जीता

आज हम चर्चा करेंगे एक हाउसवाइफ, शिक्षिका, मॉडल एक अभिनेत्री के सफर की। जिसके बारे मे बात करते हुए मुसकरा कर बताती है पुजा गाबा शारदा कि सफर काफी मुश्किलों भरा था। चंडीगढ़ मे पैदा हुई और पली-बढ़ी पूजा ने बताया कि वो सिंगल चाइल्ड होने के कारण हमेशा माता पिता की लाडली रही ओर उन्होंने हर काम मे हमेशा सपोर्ट की। शुरूआत दिनों में काफी शर्मीली टाइप की थी लेकिन एक टीचर ने काफी मदद की जिनके कारण जिंदगी में बदलाव आया और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। उसके बाद नाटक, डांस ओर डिबेट मे हिस्सा लेना शुरू किया। आज भी उन टीचर की शुक्रगुज़ार हुं। उसके बाद कार्मस मे ग्रेजुएशन करने के लिए खालसा कालेज चंडीगढ़ में एडमिशन लिया ओर कालेज मे चुनाव लड़ने वाली ओर जीतने वाली पहली महिला बन कर वाइस प्रेसिडेंट की सीट हासिल की। फिर शुरू हुआ टीवी का सफर, पंजाबी चैनल मे ऐज एंकर काम कर किया, अल्फा टीवी पंजाबी मे वीकली शो आता था *रौनका पंजाब दिया* पंजाब टुडे न्यूज़ चैनल पर *सोहना पंजाब* तथा बल्ले बल्ले म्यूजिक चैनल पर *व्हाट्स इन व्हाट्स आउट* इसके अलावा म्यूजिक वीडियो व सीरियल भी किए। परिवार ने शादी के लिये पुछना शुरू कर दिया, सही वक्त पर शादी भी आर्मी मे बतौर डाक्टर कायर्रत व्यक्ति से हुई तो शादी के बाद काम से ब्रेक लिया। इस दौरान बतौर टीचर अपनी सेवाएं दी। फिर से एक बार 2018 में एक ब्यूटी पेजेंट की विनर बनकर दोबारा शुरुआत की मिसेज इंडिया कल्चरल एम्बेसडर का खिताब जीता और उन लोगों को गलत साबित किया जो कहते हैं कि शादी के बाद लड़कियों का कैरियर खत्म हो जाता है। अपनी फैमली की सपोर्ट मेहनत से ओर बुते से दोबारा काम की शुरुआत की। अभी एक पंजाबी फीचर फिल्म सेल्फी में मेन लीड रोल निभा रही हूं। इसके बाद कुछ और भी मूवीस की बात चल रही है जो जल्दी शुरू होने वाली है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates