Latest News

नेशनल आयकोनिक अवार्ड्स 2021: ज़ीरकपुर के होटल पार्क प्लाज़ा में आदिरा ईवेंट्स व एचएम एंटरटेनमेंट्स ने आयोजित किया ईवेंट

जीरकपुर, 21 मार्च, 2021:आदिरा ईवेंट्स और एचएम एंटरटेनमेंट्स द्वारा नेशनल आइकॉनिक अवार्ड्स 2021 समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुखविंदर कौर, पंजाब 2020 की रानी, पंजाब 2020 की नूर ई हसन और मेहर अस्पताल, पटियाला के निदेशक हरमेश सिंह माली थे। सेलिब्रिटी गेस्ट पॉलीवुड एक्टर, निकीत ढिल्लों थीं। प्रोग्राम की शो स्टॉपर थीं ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी और मिसेज ब्यूटीफुल 2021, डॉ. स्नेहलता संधू और  बॉलीवुड सिंगर अर्चना मैरी ।

विशेष मेहमानों में  परमिंदर कौर, मिसेज इंडिया यूनिवर्स व मिसेज डेटरमाइंड क्वीन; नेहा शर्मा, एमसी, बाल्टाना, कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता; सुनीता जैन, सामाजिक कार्यकर्ता, आशा जैन, एमसी गोहाना हरियाणा; गौरव गर्ग, निदेशक, आदिरा ईवेंट्स; शीला गर्ग, रूपिंदर कौर ग्रेवाल, मिसेज वर्ल्ड पंजाबन 2018 व ब्रांड एंबेसडर- मैजेस्टिक क्लब; डॉ. वीके बिंद्रा, सेलिब्रिटी स्किन एस्थेटिक फिजिशियन, मेडिकल कॉस्मेटोलॉजी एंड लेजर विशेषज्ञ, ए एस भुल्लर, मनप्रीत कौर ढींडसा, इंटरनेशनल मेक अप कलाकार; मनजिंदर ढींडसा, एमडी, गुड लाइफ जिम व फिटनेस मॉडल; शामिल थीं।

आदिरा ईवेंट्स की निदेशक अदिति जैन ने कहा, “हमने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और मेक इन इंडिया पहल का समर्थन करने के लिए साड़ी की थीम को शामिल किया और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम पूरे भारत से प्रतिभाशाली लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए भव्य मंच प्रदान करते हैं।  हम नीकित  और नेहा शर्मा के समर्थन के लिए आभारी हैं। ”

साड़ी पुरस्कार विजेता शुभजीत कौर – बैस्ट कथक नृत्यांगना 2021, रितु चांदना – बैस्ट अमेजिंग आंत्रप्रेन्योर, आयुषी गुप्ता – यंग बैस्ट आंत्रप्रेन्योर, रितिका आहूजा – बैस्ट मेकअप आर्टिस्ट, अमनदीप कौर – बैस्ट नर्सिंग सर्विस 2021, तरविंदर जीत कौर – बैस्ट अरोमा थेरेपिस्ट 2021, मोनिका गुप्ता – मल्टी टेलेंटेड पर्सनेलिटी 2021, सरोजनी चौधरी (सर्वश्रेष्ठ उद्यमी 2021)।

कार्यक्रम के पुरस्कार विजेता - अखिल चतरथ, साहिल राजपूत चौहान, आशु बावा, शीतल सिंह, सिमरन कौर, सुष हुड्डा, प्रीति कल्याण, मंजीत मदरा, यशिका स्वर्ण टुटेजा, शालिनी शर्मा, गगनदीप सिंह, विक्रम कुमार, मनप्रीत सरना, मोहन खन्ना, मो. इजरायल, सनी मल्हान, नीरज शर्मा, सोनू, नीरज कुमार और मिथलेश दास।

मुख्य स्पांसर थे- कमल वर्मा, मालिक, भवानी ज्वैलर्स, बलटाना  और पंचकुला को सर्वश्रेष्ठ थोक और खुदरा ज्वैलर्स का पुरस्कार दिया गया।  अनीश गर्ग और तनिष्क रंगा, डायरेक्टर्स, ज़ियो वेदा, इंडियाज़ हेल्थ बाज़ार को बेस्ट इंडिया हेल्थ बाज़ार अवार्ड मिला।  सूरज चौधरी, निदेशक, बोहो हर्ब्स  को सर्वश्रेष्ठ स्वस्थ और समग्र त्वचा देखभाल उत्पादों द्वारा सम्मानित किया गया था। आदिरा'स क्लोज़ेट साड़ियों का मुख्य स्पांसर था।

एचएम एंटरटेनमेंट्स के डायरेक्टर, हनी मुटेजा  ने कहा, “ईवेंट कामयाब रही। इस कामयाबी के लिए मैं सभी प्रतिभागियों और शुभचिंतकों का शुक्रगुजार हूं।”

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates