Latest News

ट्राइडेंट इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट 2021होशियारपुर और मुक्तसर के बीच होगी खिताबी भिडंत

फाईनल मुकाबले 18 फरबरी को ट्राइडेंट क्रिकेट मैदान बरनाला में

 चंडीगढ़ 15 फरबरी : पंजाब स्तरीय ट्राइडेंट इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कप 2021 के सैमीफिनल मुकाबलों में आज पहला सैमीफाईनल मुक्तसर डीसीए व नवांशहर डीसीए के बीच एनपीएस क्रिकेट ग्राउंड मुक्तसर में दूसरा  सैमीफाईनल   बठिंडा डीसीए व होशियारपुर डीसीए के बीच कॉप्स क्लब बठिंडा के मैदान में खेला गया।  

पंजाब प्रदेश में क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने के मकसद से पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त ईनामी टूर्नामेंट ट्राइडेंट इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कप 2021 को ट्राइडेंट ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है जिसमें कुल15 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) की टीमों ने भाग लिया और इस टूर्नामेंट में  विजेता टीम को 1.50 लाखरनर अप टीम को लाखतीसरे स्थान पर टीम को 50000 का नकद पुरस्कार दिया जाना है। इसके अलावा टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी को 21000, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजसर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजसर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर और टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक प्रत्येक को 11000 का पुरस्कार भी दिया जाना है।

आज टूर्नामेंट के खेले गए सैमी फाईनल मैचो का विवरण :

पहला सैमीफाईनल बठिंडा डीसीए व होशियारपुर डीसीए के बीच कॉप्स क्लब बठिंडा में खेला गया जिसमें भी ख़राब मौसम के चलते मैच कुछ देरी से शुरू हुआ और ओवेर्स की कुल संख्या को 50 से घटा कर 49 किया गया । आज का महत्वपूर्ण टॉस होशियारपुर डीसीए की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए होशियारपुर डीसीए की टीम ने 46 ओवेरों में अपने 10 सारे विकेट गवां 208 बनाये , जिसमें इन्दर गैरी ने 35 (76 गेंदों में ), करण चावला ने 33 (36 गेंदों में पांच चोंकों और एक छक्के की मदद सेआशिश घई 32 (30 गेंदों में तीन चोंकों और एक छक्के की मदद सेऔर मनजिंदर सिंह ने 35 (30 गेंदों में चार चोंकों और दो छक्के की मदद से) रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया । बठिंडा डीसीए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उदय सहरन ने तीन (9-1-37-3), अर्जुन (5-0-41-2) और तरनप्रीत (10-2-29-2) ने दो-दो और पलाश और कमलजीत ने एक-एक विकेट लिए

जीत के लिए बठिंडा डीसीए को 209 रन का लक्ष्य था और उनकी बल्लेबाज़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उन्होंने शरू के तीन कीमती विकेट केवल 17 रन के स्कोर पर 9 ओवर में खो दिए, और चौथी विकेट भी 53 के कुल स्कोर पर 18 वें ओवर में उड़ गई। बठिंडा के कैप्टेन अर्जुन ने बीच में बारी सँभालने की कोशिश की और 53 गेंदों में 50 रन बनाये, एक समय जब यह लग रहा था की पारी संभल गई है लेकिन तभी 24वें ओवर में होशियारपुर के गेंदबाज़ करण सैनी ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच पकड उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाज़ नवकरण ने अपनी सराहनीय बल्लेबाजी से पारी सँभालने की कोशिश की परन्तु दुसरे छोर से उन्हें समर्थन नहीं मिल पाया और 43.3 ओवेर्स में कुल 171के स्कोर पर टीम आल आउट हो गई 37 रन से मैच जीत कर होशियारपुर की टीम ने फाईनल में अपनी जगह पक्की कर ली ।
होशियारपुर के करण चावला को उनके शानदार खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दा मैच घोषित किया गया, उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए अपने 10 ओवेर्स में 44 रन दे कर कुल 4 विकेट लिए , बल्लेबाज़ी में करण ने 33 रन बनाये

दूसरा सैमीफाईनल मुक्तसर डीसीए व नवांशहर डीसीए के बीच एनपीएस क्रिकेट ग्राउंड मुक्तसर में खेला गया जिसमें ख़राब मौसम के चलते मैच कुछ देरी से शुरू हुआ और ओवेर्स की कुल संख्या को 50 से घटा कर 46 किया गया । आज का महत्वपूर्ण टॉस नवांशहर की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नवांशहर डीसीए की टीम ने 45.2 ओवेरों में अपने 10 सारे विकेट गवां 172 बनाये, जिसमें अमन घुमन ने 33 (57 गेंदों में , हिमांशु सत्यवान ने 34 (36 गेंदों में चार चोंकों और एक छक्के की मदद सेसुखविंदर सिंह ने 22 (13 गेंदों में तीन चोंकों और एक छक्के की मदद सेऔर प्रशांत अहलावत 21 (38 गेंदों में) रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया । मुक्तसर डीसीए की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए अमनदीप सिंह सिकंदर ने चार (10-2-37-4), हरजोत धवन ने तीन (9-0-52-3) और अमनदीप और जशंप्रीत ने एक-एक विकेट लिए

जीत के लिए मुक्तसर डीसीए को 173 रन का लक्ष्य था और उनकी बल्लेबाज़ी की शुरुआत धीमी रही और उन्होंने शुरू के 2 विकेट 42 के स्कोर पर 11 ओवर में खो दिए, लेकिन इसके उपरांत बल्लेबाज़ कशिश पंसेजा और ध्रुव वर्मा की सांझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया । कशिश पंसेजा ने अपनी शतकीय पारी खेली , उन्होने 127 गेंदों में 100 रन बना अपनी टीम मुक्तसर डीसीए की जीत और फाईनल में प्रवेश पक्का कर दिया । मुक्तसर डीसीए ने यह मैच विकेट से 45.2 ओवर में जीता 

कशिश पंसेजा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ दा मैच से सम्मानित किया गया ।

अब फाईनल मुकाबले 18 फरबरी को ट्राइडेंट क्रिकेट मैदान बरनाला में होशियारपुर और मुक्तसर के बीच खेला जायेगा जबकि तीसरे स्थान के लिए अब मुकाबला बठिंडा और नवांशहर के बीच 17 फरबरी को बठिंडा में होगा

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates